नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के बाघ अपने अजब-गजब अंदाज के लिए जाने जाते हैं। फिर चाहे वह पर्यटकों से अटखेलियां करने का मामला हो, य अपनी आक्रामक रवैये के प्रदर्शन का। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है, बाघ द्वारा राहगीरों की नजर से अपने शिकार को छुपाने का। सूत्रों की माने तो वीडियो बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के जंगल का बताया जा रहा है, जहां एक बाघ शिकार को जबड़ों में दबाकर जंगल के अंदर सफ़ारी मार्ग को पार करने की कोशिश में था, लेकिन कुछ मानवीय हलचल के बाद वह अपने शिकार को लेकर बांस के झाड़ियों में छिप गया। इस वीडियो को देख लोग रोमांचित हो रहे हैं, सूत्रों की माने तो राहगीरों की नजर से अपने शिकार को बचाते हुए बाघ कुछ देर झाड़ियों में छीपा रहा, बाद में वह घने जंगल की ओर चला गया।