नेशनल फ्रंटियर,उमरिया। आज कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी द्वारा सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों की समीक्षा करते हुए जिला प्रमुख अधिकारियों को निर्देष देते हुये नियमित रूप से सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों की मॉनीटरिंग व समाधान पूर्वक त्वरित निराकरण सुनिष्चित करने निर्देशित किया गया। नवागत कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने संबंधित जिला प्रमुख अधिकारियों को शिकायतों के एल – 1 स्तर पर भेजकर नियमित रूप से निराकरण कराने निर्देशित किया। वहीं बैठक में सी एवं डी ग्रेड के विभागों की समीक्षा की गई। आज हुई समीक्षा बैठक में जिले के विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।