आनंद अकेला की विशेष रिपोर्ट
सीधी। मंगलवार को सीधी बस हादसे के मृतकों के परिजनों से मिलने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे सीधी के रामपुर स्टेडियम में आएंगे। जहां से वो पहले बस दुर्घटनाक्षेत्र का निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात् वो मृतकों को परिजनों से मिलेंगे। अपुष्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वो बघवार से सडकमार्ग द्वारा सीधी, कुकुड़ीझर, बहरी समेत कई अन्य ग्रामों में जाएंगे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ, कैबिनेट मंत्री रामखेलावन पटेल व भाजपा के प्रदेश महामंत्री व चुरहट विधायक शरदेंदु तिवारी भी साथ रहेंगे। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री सीधी बस दुर्घटना के दौरान नहर से डूब रहे लोगों को बचाने वाली लड़की शिवारानी लोनिया और सतेंद्र से भी मिलेंगे।