आनंद अकेला की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
सीधी। सीधी का लाल यूक्रेन में रूस द्वारा किये जा रहे हमले में फंस गया है। मिली जानकारी के अनुसार वहां से सीधी के लाल को निकालने की तैयारी की जा रही है।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राकेश गौतम के पुत्र आदर्श गौतम यूक्रेन के टर्नोपिल शहर स्तिथ टर्नोपिल मेडिकल कालेज से मेडिकल की पढ़ाई कर रहे है। इससे पहले की आदर्श को यूक्रेन से सुरक्षित निकाला जाता रूस द्वारा यूक्रेन में अचानक हमला कर दिया। जिससे आदर्श शहर में फंस गए। अभी वो मिलिट्री के साथ सुरक्षित हैं और भारतीय दूतावास के लगातार संपर्क में हैं। आदर्श गौतम की उम्र 23 वर्ष है वो जमोड़ीकला जिला सीधी में रहते है। पिछले 03 वर्ष से यूक्रेन में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे है।