आनंद अकेला की रिपोर्ट
सीधी/ छत्रसाल स्टेडियम सीधी में खेले जा रहे अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में सीधी ने नेपाल को 9 विकेट से पराजित कर फाइनल में जगह सुनिश्चित की। सेमीफाइनल मैच में नेपाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया व 20 ओवरों में कुल 96 रन ही बना सकी। नेपाल की ओर से साक्षी तिवारी ने सर्वाधिक 41 रनों का योगदान दिया। साथ ही निकिता सिंह ने 19 रन बनाए, बाकी किसी भी बल्लेबाज ने दहाई का अंक भी पार नहीं किया। इस तरह से नेपाल की टीम 96 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में सीधी टीम की केवल एक बल्लेबाज आसिया खान आउट हुई। उसके बाद इशिका सिंह व संस्कृति गुप्ता ने मिलकर 96 रन का लक्ष्य पूरा कर लिया व सीधी को विजय दिलाई। इसिका सिंह ने नाबाद 34 रन व संस्कृति गुप्ता ने नाबाद 52 रनों का योगदान दिया। इस तरह से सीधी फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। मैच की प्लेयर ऑफ द मैच संस्कृति गुप्ता को घोषित किया गया। दूसरा सेमीफाइनल मैच उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के मध्य खेला जाएगा। इन दोनों के बीच खेले जाने वाले मैच की जीतने वाली टीम के साथ सीधी का फाइनल मैच 13 अप्रैल को छत्रसाल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के मुख्य अतिथि रोहन सिंह संचाल कन्हैया टेंट हाउस के व शमा मेडिकल के संचालक डॉ सिराजुल हक अंसारी रहे। मैच के दौरान टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष जिला क्रिकेट संघ के सचिव उपेंद्र सिंह बाघेल, टूर्नामेंट कमेटी के उपाध्यक्ष जगदीश सिंह जिला क्रीड़ा अधिकारी, कमेंटेटर सुधेन्दु शर्मा, कुलदीप मिश्रा, विक्की परिहार, स्कोरर रितेश सिंह चंदेल व अन्य क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।