आनंद अकेला की विशेष रिपोर्ट
सीधी। ठाकुर लाल बहादुर सिंह स्मृति इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल पनवार में अध्ययनरत 10वीं की छात्रा कु. पलक सिंह पूरे स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। पलक की इस उपलब्धि पर उनके अभिभावकों समेत पूरे स्कूल ने शुभकामनाएं देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं कक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया। ठाकुर लाल बहादुर सिंह स्मृति इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल पनवार में पढ़ रही 10 वीं की छात्रा कु पलक सिंह पिता श्री लवकुश देव सिंह, माता श्रीमती वंदना सिंह ने विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया। पलक ने 436/500 में 87.20% अर्जित कर स्कूल के साथ-साथ अपने माता-पिता का नाम व जिले को गौरवान्वित किया है।
स्कूल के संस्थापक डॉ. शिवेंद्र सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर विवेक द्विवेदी, एवं समस्त स्टाफ ने छात्रा पलक को अच्छे अंक अर्जित करने पर बधाई, उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। बेहतर शिक्षा के लिए प्रयासरत, सुविधाओं से युक्त स्कूल के संस्थापक डॉ. शिवेंद्र सिंह ने नेशनल फ्रंटियर से विशेष बातचीत में बताया कि विद्यालय का पूरा प्रयास छात्रों के सर्वांगीण विकास पर रहता है। विद्यालय में छात्रों को आधुनिक शिक्षा के साथ ही अन्य गतिविधियों के विकास पर पूरा ध्यान दिया जाता है।
पलक के बारे में चर्चा करते हुए डॉ शिवेंद्र ने बताया कि पलक ने स्कूल में स्कूल में दाखिला 7वीं क्लास में लिया था। पलक शुरू से ही मेधावी छात्रा थी। उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल प्रशासन और उनके उनके अध्यापक तथा अभिभावक ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।