आनंद अकेला की रिपोर्ट
सीधी। भगवान बिरसा मुंडा जी की 143 वी जयंती मंगलवार को डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम टिकरी में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ पी डी रावत,पूर्व जिला पंचायत सदस्य शेषमणि पनिका ,की अध्यक्षता प्रो डॉ गीता ठकुरिया शहडोल, रामशिरोमणि शहवाल साहू समाज प्रदेशउपाध्यक्ष ,सामाजिक कार्यकर्ता मणिराज कोल ,दुर्गा प्रसाद साहू साहू समाज जिलाध्यक्ष सिंगरौली ,मनोज कोल विधानसभा प्रत्याशी सीधी,जिला पंचायत सदस्य नीता कोल,पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामसुंदर केवट , दीपक कोल,भा ज पा जिला महामंत्री विवेक कोल ,सुनील चौधरी ,भुमका सरपंच लाला भइया शुक्ला ,के विशष्ट अतिथि की उपस्तिथी में आदिवासी लोक कलाओ की रंगारंग प्रस्तुती केबीच ,अम्बेडकर स्टेडियम में खचाखच 20 हजार के तकरीबन उपस्तिथ आम जनमानस एवं कई ग्राम पंचायतों के सरपंचों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ,की उपस्तिथी में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई गई।कार्यक्रम की शुरआत में भगवान बिरसा मुंडा ,डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलन एवम माल्यार्पण के सांथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी डॉ मनोज कोल एवम जिला पंचायत सदस्य सुमन कोल द्वारा उपस्तिथ सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया।ततपश्चात सीधी ,रीवा एवम धौहनी के क्षेत्रीय लोक कलाकारों द्वारा कोलदहका,शैला,करमा गुदुम के मनमोहक प्रस्तुति के सांथ रीवा से आई युवा कलाकार आकाश रावत के नृतत्व में उनकी टीम द्वारा भगवान बिरसा मुंडा जी के जीवनी पर आधारित नाट्यकला एवं गीत के माध्यम से शानदार प्रस्तुति दी गयी।इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो डॉ पी डी रावत ने उपस्तिथ लोगों को जागृत करते हुए कहा की आप अपने बच्चों को शिक्षित बनाएं,नशे से दूर रहें जब तक हम लोग शिक्षित और एकजुट नही होंगे संघर्ष नही करेंगे तब तक हमको अपना अधिकार नही मिलेगा उन्होंहे आह्वान करते हुए कहा कि जो पैसा आप नशे में खर्च कर रहे हैं वही पैसा अगर अपने बच्चों की पढ़ाई में खर्च करे देंगे तो एक शिक्षित समाज का निर्माण होगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व जिला पंचायत सदस्य शेषमणि पनिका ने डॉ मनोज सुमन कोल की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज मनोज सुमन जी जैसे नेताओं की आवश्यकता है यह जो अपार भीड़ दिख रही है इससे आने वाले समय पर नया गुल खिलने वाला है डॉ मनोज ने गरीबों की आवाज को ऊंचा करने का काम किया है श्री पनिका ने आगे कहा कि यहां तो पढ़े लिखे नेताओं को दबा दिया गया जिसका मैं स्वयं एक उदाहरण हूं बोलते थे कि ये तो बहुत बोलता है इसको किनारे करो।
वहीं कार्यक्रम के आयोजक डॉ मनोज कोल ने अपने संबोधन में कहा कि आज आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद भी अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति के लोग विकास से कोसों दूर हैं ,मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं अस्पतालो एवम शिक्षा की व्यवस्था अच्छी नही है,पेयजल की सुविधा नही है ,भले ही सरकार विकास कार्य के लिए बजट देती है लेकिन समाज योजनाओं से वंचित है समाज जहाँ का तहाँ है शिक्षा सिर्फ किताबों तक सीमित रह गई हैं आज विकास की जरूरत है प्रतियोगी परीक्षा जैसी शिक्षा चाहिए,चिकित्सा शिक्षा की अच्छी सुविधा चाहिए समाजसेवी डॉ मनोज कोल ने यह भी कहा कि आज हमारे पास संसाधन नही है इसीलिए हम पीछे हैं इसके लिए राजनैतिक, सामाजिक चेतना बढ़ानी होगी तभी हमारा विकास संभव होगा नशे की प्रवृत्ति को छोड़ना पड़ेगा तभी हम विकास को साकार कर पाएंगे।
कार्यक्रम मे मनोज कोल सीधी,दुर्गा प्रसाद साहू,शिवशरण
कुशवाहा,रामसुन्दर केवट ने भी अपने अपने विचार प्रकट किये ।कार्यक्रम के अंत मे सभी प्रतिभागी कलाकारों को सम्मानित किया गया मंच का सफल संचालन पूर्व जनपद उपाध्यक्ष सीधी प्रभात वर्मा,एवम आयोजक समिति के श्रीनिवास साकेत द्वारा किया गया एवम उपस्तिथ अतिथियों, जनप्रतिनिधियों ,सहयोगियों एवम सभी आमजन मानस के प्रति कार्यक्रम के आयोजक डॉ मनोज द्वारा आभर व्यक्त किया गया ।
20 हजार से ज्यादा पहुंचे लोग ,आयोजन समिति का रहा सराहनीय योगदान
बिरसा मुंडा जयंती समारोह कार्यक्रम में पूरे धौहनी क्षेत्र के कई कई गांवों तक के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति वर्ग के अलावा हर वर्ग के लोग डॉ मनोज कोल के बुलावे पर पहुँचे थे जहां 20 हजार के करीब भारी भीड़ देखी गयी डॉ मनोज कोल द्वारा लोगों के लिए लंच पैकेट ,पानी आदि की भी सुविधा की गई थी आयोजन समिति के श्रीनिवास साकेत,आर डी रावत (शिक्षक),कृष्णा कोल (प्राचार्य)के डी साकेत, रामेश्वर कोल(शिक्षक),अवधेश कोल (पार्षद),राधेश्याम कोल (सचिव),ओमकार कोल सरपंच राजकुमार कोल ,ललई कोल,लिपिक शिवप्रसाद कोल,छोटेलाल कोल,गिरिजा कोल,शुभकरण कोल,मिठाईलाल कोल,बंसतलाल कोल,सुबेदास कोल नारायण प्रसाद कोल सहित समिति के अन्य सदस्यों का कार्यक्रम को सम्पन्न कराने सराहनीय योगदान रहा।