आनंद अकेला की रिपोर्ट
सीधी। नगर पालिका परिषद सीधी द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के जागरूकता अभियान के अंतर्गत विद्यालयों के माध्यम से निकाय क्षेत्र अंतर्गत निबंध लेखन, रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन मुख्य नगरपालिका अधिकारी कमला कोल के निर्देशन में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के प्रति लोगों को जागरूक करना था। कार्यक्रम के बाद रंगोली निबंध लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं को नगर पालिका परिषद के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया।
वार्ड क्रमांक 11 के दीनदयाल कॉलोनी आत्मनिर्भर वार्ड घोषित
नगर पालिका परिषद सीधी क्षेत्र अंतर्गत स्थित वार्ड क्रमांक 11 के दीनदयाल कॉलोनी को मुख्य नगरपालिका अधिकारी के निर्देशन अनुसार आत्मनिर्भर वार्ड बनाने के प्रयास में विभिन्न गतिविधियां एवं वार्ड वासियों को जागरूक किया गया ।उक्त अभियान के माध्यम से वार्ड में उत्पन्न होने वाले गीला कचरा का निपटान होम कंपोस्टिंग के माध्यम से एवं सूखे कचरे का निपटान 3r सिद्धांत के तहत वार्ड में ही करने के लिए वार्ड वासियों को निकाय के कर्मचारियों द्वारा जागरूक किया गया एवं कार्यशाला का आयोजन करके आत्म निर्भर वार्ड बनाने का प्रयास किया गया। जिससे वार्ड में रहने वाले रहवासियों के घर से निकलने वाले कचरे का निपटान स्थल पर ही किया जाए।