आनंद अकेला की रिपोर्ट
सीधी। जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार को बढ़ते हुए जिला कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी ने कोरोना कर्फ्यू की तारीख सात मई तक के लिए बढ़ा दी है।
बुधवार को प्राकृतिक आपदा प्रवंधन समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार कोरोना कर्फ्यू आगामी सात मई तक निरंतर लागू रहेगा। इस दौरान जिले में सात मई तक निरंतर धारा 144 लागू रहेगी। बढाई गई तिथि तक कोरोना कर्फ्यू का और कड़ाई से पालन किया जायेगा। कर्फ्यू के दौरान शादी विवाह के कार्यक्रम में मात्र 10 लोगों को एकत्र करने की अनुमति होगी। इसके साथ ही अंतरराज्यीय बसों का संचालन अग्रिम आदेश तक बंद रहेगा। जबकि सब्जी, फल और डेयरी की दुकाने सुबह छह से 11 बजे तक खुली रहेंगी।
बैठक में सीधी संसदीय सीट से सांसद रीति पाठक, सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल, भाजपा जिलाध्यक्ष इन्द्रशरण सिंह चौहान, गुरुदत्त शरण शुक्ल “मालिक, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।