आनंद अकेला की रिपोर्ट
सीधी : जिले के रामपुर नैकिन थाना के बहेरा गांव स्थित बघवार नहर में देर रात एक अनियत्रित ट्रक समा गया है। इस घटना में ट्रक का चालक और क्लीनर लापता है। स्थानिय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ट्रक तथा उसमें सवार लोगों की तालाश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि ट्रक बघवार स्थित सीमेंट कम्पनी जा रहा था। बघवार के पास ट्रक अनियत्रित हो जाने के कारण सीधे नहर में जा गिरा।
बाणसागर बॉध से बहने वाली बघवार नहर इन दिनों पानी से लबालब है। बताया जा रहा है कि पानी ज्यादा होने के कारण ट्रक का भी पता नहीं चल पा रहा है।
दो माह पूर्व नहर में गिरी थी बस
बहेरा गांव स्थित जिस बघवार नहर में यह हादसा हुआ है उक्त स्थान पर दो माह पूर्व ही यात्रियों से भरी बस नहर में गिर गई थी। इस घटना में बस सबार लगभग 54 यात्रियों की मौत हो गई थी। वही अब ट्रक हादसा हो जाने से एक बार फिर यह नहर चर्चा में आ गई है।
मौके में जुटा प्रशासन
वहीं ट्रक ड्राइवर और हेल्पर की खोजबीन में प्रशासन पूरी तरह से जुटा हुआ है।