कुलदीप तिवारी की रिपोर्ट
सीधी। जिले के नाबालिग युवक युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई हैं।
थाना क्षेत्र मझौली अंतर्गत नगर पंचायत मझौली के वार्ड क्रमांक 2 निवासी देवदत्त गुप्ता के 17 वर्षीय पुत्र अरविंद गुप्ता एवं एक 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी का शव खेत की मेड़ में मिलने से नगर क्षेत्र में सनाका खिंच गया है। जिसमें जन चर्चा है कि मामला प्रेम प्रसंग का है जिसमें मृत युवक का समीपी गांव अमेढिया की एक नाबालिग लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था जब उसमें सामाजिक दखल होने लगा तो 17 मार्च की देर रात को दोनों युगल प्रेमी ने ऐसा कदम उठाया है जो कल शाम से घर से गायब थे जिन की पतासाजी उनके परिजनों द्वारा देर रात तक की जाती रही लेकिन कोई पता नहीं चला और सुबह घर से दूर खेत की मेड़ में दोनों के शव पड़े मिले जहां पर पानी की बॉटल व लोटे एवं कीटनाशक दवा की पॉलिथीन देखी गई जिससे आशंका जताई जा रही है कि दोनों की मौत जहरखुरानी से हुई है लेकिन पूरे मामले की वास्तविकता पुलिस जांच विवेचना एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही साबित हो पाएगी फिलहाल खबर लिखे जाने तक पुलिस कार्रवाई की प्रक्रिया में जुटी हुई है।