आनंद अकेला की रिपोर्ट
सीधी l विधायक सीधी केदारनाथ शुक्ल कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज 24 अप्रैल को जिला चिकित्सालय सीधी में बनाये गये टीकाकरण केंद्र में लगवायेंगे। विधायक शुक्ल ने कहा कि कोरोना से बचाव का सबसे सुरक्षित एवं कारगर उपाय टीकाकरण ही है। उन्होंने कहा कि स्वदेश निर्मित वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है, इसलिए घबराएं नहीं और निर्भीक होकर अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में टीका लगवाएं।
विधायक शुक्ल ने कहा कि देश से कोरोना मुक्त करने के लिए सभी नागरिकों का टीकाकृत होना आवश्यक है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश के सभी नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगाने का अभियान चलाया गया है। अभी 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का अभी टीकाकरण किया जा रहा है। एक मई से 18 वर्ष के उम्र के अधिक व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। विधायक श्री शुक्ल द्वारा सभी से अपील की गई है कि देश को कोरोना मुक्त करने में सहयोग करें और नजदीकी टीकाकरण केंद्र में पहुंच कर टीका लगवाएं।
मास्क का उपयोग अवश्य करें
विधायक शुक्ल ने कहा कि मास्क का उपयोग कोरोना संक्रमण से बचाव में बहुत ही उपयोगी है, इसलिए मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने कहा कि अपने घरों में ही रहे, केवल बहुत आवश्यक काम होने पर ही घर से निकलें। मास्क को लगाएं रहें और दो गज की दूरी का ध्यान रखें। अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोए और सेनेटाइज करते रहें। विधायक ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सतर्कता और सावधानी आवश्यक है। शासन द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करें। स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।