आनंद अकेला की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
नई दिल्ली/ सीधी। लोकसभा में कार्यकाल के दौरान देश के सांसदों के धरातल पर प्रदर्शन को लेकर रेटिंग और रैंकिंग जारी की गई है। जिसमें सीधी संसदीय क्षेत्र की सांसद रीति पाठक ने रैंकिंग क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दो रैंक पीछे छोड़ दिया है।
गौरतलब है कि सांसदों के कार्यकाल और लोकसभा में उनके प्रदर्शन को लेकर कई एजेंसियां रेटिंग करती है। सांसदों की रैंकिंग और रेटिंग का प्रमुख आधार लोकसभा सत्र के दौरान उनकी उपस्थिति समेत अन्य परफॉर्मेंस का आधार बनाया जाता है। इसी को लेकर हाल ही में पालियामेंट्री बिजनेस एजेंसी द्वारा 29 जनवरी से 25 मार्च तक चले संसद के बजट सत्र में देश के 539 लोकसभा सांसदों को इस रैकिंग के लिए उनकी परफार्मेंस का आंकलन किया गया। एजेंसी द्वारा जारी की गई ओवरऑल परफॉर्मेंस में मप्र के 28 सांसदों में से सात सांसद टाप 50 में रहे। लोकसभा सत्र के दौरान प्रश्न, वाद-विवाद, गैर सरकारी विधेयक, संसदीय क्षेत्र में उपस्थिति, विकास कार्यों में रुचि, जन समस्याओं के प्रति गंभीरता, सार्वजनिक छवि के आधार पर परफॉर्मेंस का आंकलन करने पर यह तथ्य सामने आया है कि इस बार मप्र के सांसदों का प्रदर्शन पिछली बार के मुकाबले बहुत बेहतर रहा।
आम लोग अपने जन प्रतिनिधियों का संसद से लेकर धरातल पर कार्य प्रदर्शन कैसा रहा है, यह जानने के लिए पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने अपने कार्यकाल के दौरान पार्लियामेंट्री बिजनेस डॉट कॉम वेबसाइट का लोकार्पण किया था। यह वेबसाइट देशभर के सांसदों पर नजर रखने के लिए पहरेदार के तौर पर मैदान में काम कर रही है। ये न केवल संसद में उनके कार्य प्रदर्शन की निगरानी रख रही है, साथ ही इस आधार पर उन्हें रेटिंग और रैंकिंग जारी कर रही है। मकसद है इससे जनप्रतिनिधियों की जनता के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। यह वेबसाइट सांसदों की लोकसभा में उपस्थित, प्रश्न, वाद-विवाद, गैर सरकारी, विधेयक, सांसद निधि, संसदीय क्षेत्र में उपस्थिति, विकास कार्यों में रुचि, जन समस्याओं के प्रति गंभीरता, सार्वजनिक छवि के आधार पर रैंकिंग जारी करती है।
इस तरह से की जाती है रैंकिंग
सांसदों की परफॉर्मेंस को पांच कटेगरी में बांटकर आंकलन किया गया था। पहली कटेगरी एक्सीलेंस की थी। इसमें वे सांसद शामिल किए गए थे जिनका ओवरऑल परफॉर्मेंस 90 प्रतिशत से ऊपर रहा। उसके बाद गुड की कटेगरी में 65 से लेकर 90 प्रतिशत वाले, एवरेज कटेगरी में 35 से 65 प्रतिशत वाले, औसत से नीचे की कटेगरी में 35 प्रतिशत से नीचे वाले और 0 प्रतिशत वाले नॉन फरफॉर्मर की कैटेगरी में शामिल थे।
सीधी की सांसद रीति पाठक की स्थिति
सीधी संसदीय क्षेत्र से सांसद रीति पाठक की इस बार संसद में उपस्थिति 93.1 प्रतिशत रही। वहीं सवाल पूछने में इनकी परफॉर्मेंस 17.14 प्रतिशत रही। इन्होंने सदन में 25 सवाल पूछे हैं। ये सात डिबेट में भी शामिल रहीं। संसदीय क्षेत्र में इनकी लोकप्रियता बढ़ी है लेकिन विकास कार्य कराने में ये फिसड्डी रही हैं। इनकी पब्लिक रेटिंग 4.34 प्रतिशत रही।
रैंकिंग में गृह मंत्री अमित शाह को पीछे छोड़ा
देश के सांसदों की रैंकिंग के मामले में सीधी की सांसद रीति पाठक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दो कदम पीछे छोड़ दिया है। सीधी की सांसद रीति पाठक की रैंकिंग जहां देशभर के सांसदों में 67वीं है वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैंकिंग उनसे दो अंक कम 69वीं है।