कुलदीप तिवारी की रिपोर्ट
सीधी। सीधी बस हादसे के बाद फरार हो गए ड्राइवर को सीधी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि बस दुर्घटना में घायल सवारियों ने बताया था कि कई बार कहने के बाद भी ड्राइवर ने गाड़ी को धीमी गति से नहीं चलाया था। इस कारण बस अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई थी।
सीधी बस हादसे में पुलिस ने ड्राइवर बालेन्दु विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। ड्राइवर ने बताया कि में अचानक तेज से खट की आवाज आई और इसके बस अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। ड्राइवर ने बताया कि मैं भी बस के साथ नहर के अंदर चला गया था। इस दौरान पहले एक लड़की बस से निकली और उसके पीछे मैं भी निकल गया। इसके बाद जब हम ऊपर आए तो नहर के किनारे लोगों ने रस्सा डालकर हमें बचाया। गौरतलब है कि इस बस दुर्घटना में अब तक 51 लोगों के शव मिल चुके हैं। जबकि ड्राइवर समेत सात लोग सुरक्षित बच गए थे। घटना के बाद से ड्राइवर फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा है।
रीवा रहने वाला है बस ड्राइवर
आरोपित ड्राइवर बालेंद्र विश्वकर्मा रीवा जिले के हरदी सिमरिया गांव का रहने वाला है। उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसका एक ड्राइविंग लाइसेंस हादसे में बह गया जबकि दूसरा लाइसेंस रीवा में है, वहीं बस के दस्तावेज सतना में रखा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने ड्राइविंग लाइसेंस और बस के डॉक्यूमेंट्स बरामद करने के लिए दो टीमें रीवा और सतना भेजी हैं। उसने पुलिस को बताया कि कल सुबह हादसे के बाद वह घटनास्थल से किसी तरह से बचकर निकल गया। बाहर आकर देखा तो बस पूरी तरह से पानी में डूब चुकी थी। कुछ देर वहां पर ठहरने के बाद वह वहां से भाग गया और एक बस पकड़कर सतना पहुंच गया। जहां उसे सतना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।