आनंद अकेला की रिपोर्ट
सीधी। जिले में क रोना का संक्रमण के कारण हालात बदतर हो जाए इससे पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के निर्देश के बाद संपूर्ण लाकडाउन लगा दिया गया है। जिले में संक्रमण रोकने के लिए सीधी पुलिस अब फ्रंट में आकर मोर्चा संभाला हुआ है। जिले में सीधी पुलिस एक ओर जहां आक्रामक रुख अपनायें हुए हैं इसके साथ ही जागरूकता अभियान भी चला रही है।
सीधी में पिछले कुछ दिनों से संक्रमण ने तेजी से रफ्तार पकड़ ली थी। चूंकि जिले में आवश्यक स्वास्थ्य सेवा और स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या बेहद कमी है ऐसे में संक्रमण के कारण होने वाले बड़े नुकसान से बचाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर जिला कलेक्टर रवींद्र चौधरी द्वारा 30 अप्रैल से सात मई तक के लिए पूर्ण लाकडाउन लगा दिया गया है। जिला प्रशासन का पहला जोर संक्रमण दे दायरे को सीमित करना है। जिसके लिए सीधी पुलिस ने फ्रंट में आकर मोर्चा संभाल रखा है। पूर्ण लाकडाउन का पूर्णतः परिपालन कराने के लिए सीधी पुलिस हर वो तरीका अपना रही है जिससे संक्रमण के दायरे को समेटा जा सके। इसके लिए बाजारों से लेकर मुख्य मार्गों समेत गली मुहल्लों तक सीधी पुलिस निगरानी रखे हुए हैं। लाकडाउन को न मानने वालों के खिलाफ सीधी पुलिस न केवल दंडनात्मक कार्रवाई कर रही है बल्कि उनके इस कृत्य को सोशल मीडिया पर भी जमकर हाईलाइट कर रही है। इसका व्यापक असर भी देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही सीधी पुलिस द्वारा गश्ती के दौरान जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है।
कड़ाई से हो रहा है आदेशों का पालन
सीधी पुलिस द्वारा इस समय जारी किए गए आदेशों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। जिले की न केवल सभी सीमाएं सील की गई है बल्कि ग्राम पंचायत स्तर तक पर पैनी नजर रखे हुए हैं। सीधी पुलिस न केवल सख्त हिदायत दे रही है बल्कि अनुशासनात्मक कार्रवाई करने से भी नहीं चूक रही है। मिली जानकारी के अनुसार 1 मार्च से अब तक धारा 188 की कार्यवाही के तहत 125 व्यक्तियों पर और धारा 151 के कार्यवाही के तहत 177 व्यक्तियों मुकदमें दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं आदेश का पालन ना करने पर 92 दुकानें बंद कराई गई, जबकि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत दर्ज 1833 मामलों में 6 लाख 42 हजार 6 सौ का जुर्माना वसूला जा चुका है। साथ ही सामाजिक जगहो पर बिना मास्क के घूमने वाले व्यक्तियों पर 6252 मामलों में 6 लाख 69 हजार 6 सौ 70 रुपए का जुर्माना वसूला जा चुका है।
हर तरह की दे रही है सजा
सीधी पुलिस दंडनात्मक कार्रवाई के अलावा भी सजा देने के कई अन्य तरीके अपना रही है। सीधी पुलिस द्वारा सुरक्षा क्यों विषय पर उल्लंघन करने वाले लिखवाया जाने वाला लेख पूरे देशभर में हिट हो रहा है। इसके अलावा गली-गली पर गश्त वो भी आनलाइन लोगों को जागरूक करने में अहम रोल अदा कर रहा है।