कुलदीप तिवारी की रिपोर्ट
सीधी। दीवाली से पहले सीधी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पुराना हनुमान मंदिर के पास से ताश के पत्ते खेल रहे सात जुआरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट की धारा 13 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
थाना कोतवाली में पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की पुराना हनुमान मंदिर के पास कुछ लोग रुपए पैसे की हार जीत की बाजी लगाकर ताश के पत्तों के साथ खेल रहे हैं। सूचना प्राप्त होते ही उप निरीक्षक राकेश सिंह राजपूत एवं कोतवाली टीम द्वारा रेड की कार्रवाई की गई तो आरोपी 1. सूरज गुप्ता पिता जानकी प्रसाद गुप्ता निवासी अमहा, 2. मुकेश मोटवानी पिता मोहनलाल निवासी लालता चौक, 3. अशोक गुप्ता पिता स्वर्गीय रामचंद्र गुप्ता निवासी पुराना हनुमान मंदिर,4. रवि गुप्ता पिता राजेंद्र निवासी सर्वोदय चौक, 5. प्रिंस गुप्ता पिता जगदीश प्रसाद निवासी अमहा, 6. भीम गुप्ता पिता मोहनलाल गुप्ता निवासी अमहा, 7. दीपक उर्फ कल्लू गुप्ता निवासी पुराना हनुमान मंदिर ताश के रुपए पैसों के साथ ताश के पत्ते से हार जीत की बाजी लगाकर खेल रहे थे जिन्हे गिरफ्तार कर उनके खेल में शामिल ताश के 52 पत्ते , 12 हजार 780 रुपए नगद 04 नग मोबाइल फोन एवम एक नग बजाज पल्सर मोटरसाइकिल कुल कीमती एक लाख रुपए जप्त कर सभी के विरुद्ध पब्लिक गैंबलिंग एक्ट 1976 की धारा 13 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।