आनंद अकेला की रिपोर्ट
सीधी। सीधी सांसद रीती पाठक 14 अगस्त को ब्यौहारी में सिंगरौली जबलपुर इंटरसिटी को हरी झंडी दिखाएंगी। इस ट्रेन के संचालन के लिए सीधी सांसद रीती पाठक ने केंद्रीय रेल मंत्री अनिल वैष्णव से की थी मांग। केंद्रीय मंत्री द्वारा मामले को तुरंत संज्ञान में लेकर तत्काल पश्चिम मध्य रेल को निर्देशित किया था।
गौरतलब है कि लंबे अरसे से सिंगरौली जबलपुर इंटरसिटी का संचालन बंद था। जिससे क्षेत्रीय जनता को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। सीधी सांसद रीती पाठक के अथक प्रयासों से सिंगरौली जबलपुर इंटरसिटी का परिचालन बहाल कर दिया गया है। साथ ही 14 अगस्त से प्रारंभ हो रही सिंगरौली जबलपुर इंटरसिटी का शेड्यूल भी पश्चिम मध्य रेल द्वारा जारी कर दिया गया है। सीधी सांसद ने विगत दिनों रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर उक्त ट्रेन को संचालित करने हेतु पश्चिम मध्य रेल को निर्देशित कराया था। वहीं सांसद पाठक द्वारा ललितपुर सिंगरौली रेल परियोजना का मुद्दा भी कई बार लोकसभा में उठाया गया है जिसके फलस्वरूप जमीनी स्तर तेजी से काम शुरू हो रहा है।
14 अगस्त 2022 को सांसद जबलपुर से आने वाली इंटरसिटी को शायं 6:50 पर हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। उक्त ट्रेन के संचालित होने से क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त है । सिंगरौली जबलपुर इंटरसिटी के संचालित होने से इसका सीधा लाभ सीधी, सिंगरौली तथा ब्यौहारी वासियों को मिलेगा। सांसद रीती पाठक ने सिंगरौली जबलपुर इंटरसिटी का परिचालन बहाल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, रेलवे बोर्ड एवं पश्चिम मध्य रेल के अधिकारियों का आभार भी व्यक्त किया और कहा कि मैं सीधी संसदीय क्षेत्र को पूर्णतः रेल सुविधाओं से जोड़कर ही मानूंगी।