आनंद अकेला की विशेष रिपोर्ट
नई दिल्ली। गुरुवार को सीधी सांसद रीती पाठक ने केन्द्रीय सड़क,परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट की।इस अवसर पर सांसद के साथ चुरहट विधायक शरदेंदु तिवारी भी मौजूद रहे। सांसद पाठक ने सीधी-सिंगरौली सड़क का निर्माण शीघ्र कराने, चुरहट –मोहनिया एक्सटेंशन रोड का निर्माण शीघ्र कराने, भारतमाला फेस-1 के अंतर्गत शहडोल-रीवा सड़क का निर्माण कराने, भारतमाला फेस-2 के अंतर्गत कटनी-बरगवां मार्ग निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने तथा वनसुकुली जिला शहडोल-माड़ी सरई मार्ग मे बनास नदी पर पुल निर्माण, कुंदौर (सीधी)-पडरी (छत्तीसगढ़) मार्ग बिरनाई नदी पर पुल निर्माण कराने, कुंदौर (सीधी)-पडरी (छत्तीसगढ़) मार्ग मवाई नदी पर पुल निर्माण कराने, जूरी जिला सीधी (म.प्र.) से बंधीटोला अंगनबाड़ी पंहुच मार्ग पर जूरी नदी पर पुल का निर्माण, घोर बंधा जिला सीधी (म.प्र.) से लंघाडोल जिला सिंगरौली पर गोपद नदी पर पुल का निर्माण, बेलगांव जिला सिंगरौली (म.प्र.) से ककरसिहा जिला सिंगरौली मार्ग पर बरदहिया नदी पर पुल निर्माण ,साजापानी जिला सिंगरौली (म.प्र.) से सरई जिला सिंगरौली मार्ग मे नदी पर पुल का निर्माण, लुरघुटी न॰ 2 से पिपरी डोल मार्ग पर सुंदर नदी पर पुल का निर्माण, दरिया जिला सीधी (म.प्र.) से बकबा जिला सीधी मार्ग पर चकदही नदी पर पुल का निर्माण कराने का आग्रह किया।
केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने कहा कि सीधी-सिंगरौली सड़क हेतु एलओए जारी कर दिया गया है। अगले सप्ताह कार्यादेश भी जारी कर दिया जाएगा तत्पश्चात सड़क मे निर्माण कार्ययुध्द स्तर पर प्रारंभ होगा! सांसद को आश्वस्त किया की सभी विषयों पर शीघ्र कार्यवाही कर आपको सूचित किया जाएगा।