आनंद अकेला की विशेष रिपोर्ट
सिंगरौली। सिंगरौली में आम आदमी पार्टी की धमाकेदार जीत के बाद 2023 में तीसरे विकल्प के लिए रास्ता खुल गया है। इस बड़ी जीत के बाद पार्टी अब कई विधानसभा सीटों में दमदार धमक के साथ उतरने की तैयारी में है।
सिंगरौली जिले में आम आदमी पार्टी ने अप्रत्याशित जीत हासिल किया है रानी अग्रवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के चंद्र प्रताप विश्वकर्मा को 9352 मतों से हराया है। आपको बता दें मारवाड़ी परिवार से ताल्लुक रखती है इनका लंबे समय से समाज सेवा एवं राजनीति से जुड़ी रही पहला चुनाव इन्होंने 2014 जिला पंचायत सदस्य के रूप में लड़ा था और जीत हासिल की थी लेकिन जिला पंचायत के अध्यक्ष बराबर मत मिले थे लेकिन ट्राई में यह पराजय का मुंह देखना पड़ा था। वर्ष 2018 में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में थी और काफी कम मतों से अंतर से चुनाव हारी थी तब से लगातार यह क्षेत्र में सक्रिय रही और इस बार आम आदमी पार्टी ने दोबारा मेयर का प्रत्याशी बनाया और प्रचंड मतों से जीत हासिल की है इतना ही नहीं क्षेत्र से कई पार्षद भी आप पार्टी के निर्वाचित हुए हैं
आपको बता दें कि पार्टी के मेयर प्रत्याशी रानी अग्रवाल के चुनाव मैदान में आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यहां रोड शो निकालकर रानी अग्रवाल के पक्ष में चुनाव प्रचार किया था उसके बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रोड शो निकालकर अपने प्रत्याशी को जिताने की भरसक प्रयास किया था।