सीधी
जिले के प्रतिष्ठित व्यवसाई एवं भारतीय जनता पार्टी सीधी के वरिष्ठ नेता संतोष सिंह चौहान (बंजारी) के छोटे सुपुत्र एवं विश्व हिन्दू परिषद सीधी के उपाध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान का आज शाम को भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल में निधन हो गया।
अरविंद सिंह के पारिवारिक मित्र से प्राप्त सूचना के अनुसार , उन्हें कुछ दिन पूर्व कोरोना के सिम्टम्स होने के कारण रीवा में भर्ती कराया गया था जहां से उन्हें बेहतर उपचार के लिए भोपाल के चिरायु अस्पताल शिफ्ट किया गया था, जहां आज शाम तकरीबन 8: बजे अरविंद को हार्टअटैक का दौरा पड़ने के कारण उनका निधन हो गया।
अरविंद सिंह एक युवा व्यवसाई तथा बेहद मिलनसार व्यक्तित्व थे ।
उनके निधन से पूरे जिले भर में लोग स्तब्ध हैं तथा शोक की लहर है।
कहर जारी: 24 घंटे में फिर 2 मौतें
जिले में 196 मिले नए कोरोना संक्रमित
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि रविवार रात्रि 12 बजे तक कुल 760 सैंपल जांच के लिए भेजे गए और 834 लोगो की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमे से 196 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है।
सी.एम.एच.ओ. ने बताया कि कोरोना संक्रमण से व्यक्तियो को स्वस्थ होने के बाद रविवार को 201 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। अब जिले में कुल 7576 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। 5840 व्यक्तियों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है, और अब जिले में कुल 1688 एक्टिव केस हो गए हैं।
एसपी ने जिलेवासियों के लिये जारी किया हेल्पलाईन नंबर 7587636510
जिले के एसपी पंकज कुमावत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजुलता पटले के मार्गदर्शन में सीधी पुलिस लगातार अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से कर रही है। वर्तमान समय में कोविड-19 वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण अपने चरम पर है जिससे अपना जिला भी अछूता नहीं है। प्रत्येक दिन जिले में भी काफी संख्या में संक्रमित मिल रहे हैं जिसको नियंत्रित करने हेतु 17 मई तक जिले में संम्पूर्ण लाॅकडाउन लगाया गया है। सम्पूर्ण लाॅकडाउन का पालन कराना भी पुलिस का प्रथम दायित्व है जिसको सीधी पुलिस प्राथमिकता के तौर पर निभा रही है।
एसपी पंकज कुमावत द्वारा आम जनमानश की समस्या का भी आंकलन किया गया जिसके चलते उन्होंने आपातकालीन स्थिति हेतु हेल्पलाईन नंबर जारी किया है जिसके माध्यम से जिले के वे व्यक्ति जो आपात स्थिति में हैं जिनके पास भोजन की व्यवस्था नहीं है, मेडिकल की समस्या या अन्य कोई कोविड़ से संबंधित समस्या है, वो पुलिस कोविड कंट्रोल रूम में हेल्पलाईन नंबर 7587636510 पर काल कर समस्या को बता सकते हैं जिसको प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जावेगा।
जिले में 196 मिले नए कोरोना संक्रमित
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि रविवार रात्रि 12 बजे तक कुल 760 सैंपल जांच के लिए भेजे गए और 834 लोगो की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमे से 196 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है।
सी.एम.एच.ओ. ने बताया कि कोरोना संक्रमण से व्यक्तियो को स्वस्थ होने के बाद रविवार को 201 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। अब जिले में कुल 7576 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। 5840 व्यक्तियों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है, और अब जिले में कुल 1688 एक्टिव केस हो गए हैं।