राजेश शर्मा की विशेष रिपोर्ट
भोपाल। उत्तराखंड में होने वाले कुम्भ मेले को लेकर सरकार ने विशेष गाइडलाइन जारी की है। उत्तराखंड सरकार ने मध्य प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर इस सम्बन्ध में जानकारी दी है।
उत्तराखंड सरकार ने कुंभ मेले के दौरान गंगा में डुबकी लगाने के इच्छुक सभी तीर्थयात्रियों के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया है। कुंभ मेले में बिना रजिस्ट्रेशन और बिना कोविड निगेटिव रिपोर्ट के प्रवेश नहीं मिलेगा। वहीं, सामूहिक भजन, गायन और भंडारे पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। यात्रियों को ऑनलाइन ही पास जारी किए जाएंगे। यात्री रजिस्ट्रेशन के लिए www.haridwarkumbhmela2021.com पर आवेदन कर सकते हैं।
इस बार का कुम्भ मेला हरिद्वार में 27 फरवरी, 2021 से शुरू हो रहा है, पर शाही स्नान 11 मार्च से शुरू होंगे। कोरोना के कारण इस बार कुम्भ मेले के आने वाली विशाल भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए विशेष एडवाइजरी जारी की गई है। महाकुम्भ मेला में इस बार प्रत्येक स्तर पर सोशल डिस्टेंसिंग, पर्याप्त चिकित्सकीय एवं स्वच्छता सुविधाएँ सुनिश्चित की जायेंगी। इस संबंध में भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों पर प्रभावी रूप से अमल किया जायेगा।
उत्तराखंड में पड़ने वाले हरिद्वार महाकुम्भ में केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में 65 वर्ष से अधिक के व्यक्ति, अन्य शारीरिक व्याधि से ग्रसित, गर्भवती महिलाएँ और 10 वर्ष से कम आयु वर्ग के अति-संवेदनशील एवं दुर्बल व्यक्तियों को घर में रहने की सलाह दी गई है। कोरोना को देखते हुए विशेष एहतियात बरते जा रहे है।
इस बार कुम्भ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं एवं यात्रियों की बस एवं रेलवे स्टेशनों पर थर्मल स्कीनिंग एवं अन्य आवश्यक जाँच सुनिश्चित की जायेगी। कुम्भ मेले के लिये अतिरिक्त अथवा विशेष बस सेवाएँ कुम्भ मेलाधिकारी हरिद्वार की सहमति से ही संचालित की जायेंगी। इसके अलावा कुम्भ मेले के लिए जांच रिपोर्ट लाना भी आवश्यक करने पर विचार किया जा रहा है।
उत्तराखण्ड के मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने इस संबंध में मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को पत्र लिखकर हरिद्वार कुम्भ मेले में की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी के साथ कोविड-19 के संबंध में रखी जाने वाली सावधानियों का राज्य में प्रचार-प्रसार करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि उपरोक्तानुसार की गई कार्यवाहियाँ कुम्भ मेले को सुरक्षित एवं संक्रमण-मुक्त रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगी। पत्र में उन्होंने प्रदेश सरकार से अपील की है कि विभिन्न माध्यमों से सुनिश्चित करें कि बीमार और ज्यादा उम्र के लोग आयोजन में आने से बचे। साथ ही प्रदेश सरकार की इस दिशा में अपने स्तर पर सहयोग करें।
यहां से करें रजिस्ट्रेशन
कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि, ‘हरिद्वार में होटल/आश्रमों में एक कमरा बुक करने के लिए, एक व्यक्ति के पास रजिस्ट्रेशन और आरटी-पीसीआर कोविड -19 निगेटिव रिपोर्ट दोनों होनी चाहिए। कुंभ मेला पुलिस की ओर से श्रद्धालुओं के लिए एक रजिस्ट्रेशन पोर्टल बनाया जा रहा है।
एंट्री पास और निशान के बगैर नहीं मिलेगा प्रवेश
मेलाअधिकारी ने बताया कि कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को आश्रम या धर्मशाला में केवल तभी प्रवेश मिलेगा, जबकि उनके एंट्री पास और हथेली के ऊपरी भाग पर अमिट स्याही से निशान लगा होगा।
पवित्र स्नान के लिए मिलेगा सिर्फ 20 मिनट
मेला अधिकारी ने बताया कि मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप होना भी अनिवार्य होगा। कुंभ में अगर कोई वाहन या तीर्थयात्री बिना पंजीकरण आएगा तो उसे प्रवेश नहीं दिया जाएगा। पवित्र स्नान के लिए केवल 20 मिनट का ही समय दिया जाएगा।
जानिए कैसे करेंगे रजिस्ट्रेशन
1- कुंभ मेले में आने के इच्छुक श्रद्धालुओं को www.haridwarkumbhmela2021.com पर आवेदन करना होगा।
2- ऊपर वाले लिंक को खोलते ही दायें हिस्से में Travel registration पर क्लिक करना होगा
3- एक अलग विंडो खुलेगा, जिसमें HARIDWAR KUMBH – ONLINE REGISTRATION लिखा होगा
4- इसमें एक फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपको अपनी Personal Details भरनी होगी
5- Personal Details के आखिर में आपको अपना आईडी पूफ्र और कोविड निगेटिव रिपोर्ट अटैच करना होगा
6- अगले हिस्से में Traveler’s Details को भरना होगा
7- इसके बाद Hotel/Dharamshala Details की जानकारी देनी होगी
8- फॉर्म के अगले हिस्से में Contact/Address Information देनी होगी
9- इसके बाद Declaration सेक्शन में जानकारी देनी होगी
10- फॉर्म के आखिर में Submit बटन पर क्लिक करते ही आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।