सीधी रामपुर नैकिन
रामपुर नैकिन रेस्ट हाउस के पास मिश्रा बस ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार कर घायल कर दिया दोनों मोटरसाइकिल चालकों के पैर पर गंभीर चोटें आई हैं।
घायल शिवांश गुप्ता एवं सागर वर्मा दोनों सीधी निवासी बताये जा रहे हैैं।
मिश्रा बस ने मारी ठोंकर ।रामपुर नैकिन रेस्ट हाउस के पास की घटना रीवा से रामपुर नैकिन आ रही थी मिश्रा बस सर्विस ने जोरदार मारी ठोकर
घायलों को अति गंभीर रूप से में रीवा हॉस्पिटल के लिए रेफर किया गया है ।
Mp17P0687 आर. डी . मिश्रा बस सर्विस शिवराजपुर रामपुर नैकिन जिला सीधी की बताई गई है।