सुभाष पांडेय की रिपोर्ट
चुरहट। आईएनसीआर कांग्रेस मध्य प्रदेश के प्रदेश संयोजक कृष्ण प्रताप सिंह, निवासी बड़खरा ने मध्य प्रदेश के सभी प्रदेशवासियों को श्रावण मास के प्रथम सोमवार की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि सभी प्रदेशवासियों को श्रावण मास के प्रथम सोमवार की ढेर सारी शुभकामनाएं।
साथ ही उन्होंने आगे यह भी कहा है कि सभी प्रदेशवासी अपना तथा अपनों का ध्यान रखें, क्योंकि अभी कोरोना गया नहीं है। आप सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करें जो कि प्रशासन द्वारा जारी की गई है।
चुरहट क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़खरा निवासी कृष्ण प्रताप सिंह जो कि आईएनसीआर कांग्रेस मध्य प्रदेश के प्रदेश संयोजक हैं और हमेशा ही वह अपने कार्य क्षेत्र में जन सेवा करते हुए नजर आते हैं तथा अपने कार्य क्षेत्र में वे काफी लोकप्रिय भी हैं।