महाकोशल प्रान्त की प्रान्त कार्यकारिणी बैठक छतरपुर में जटाशंकर पैलेस में आयोजित की गई ।
बैठक में मध्यक्षेत्र के पंद्रह जिलों के लगभग 100 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया । बैठक में क्षेत्रीय मंत्री दीपेन्द्र सिंह कुशवाह ,प्रान्त अध्यक्ष लाल ज्ञानेंद्रसिंह बघेल प्रान्त महामंत्री मुकुल अग्रवाल अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य श्री राजेन्द्र गुप्ता ,राष्ट्रीय कार्यकारिणी विशिष्ट सम्मानित सदस्य प्रमोद जी सक्सेना की उपस्थिति पूरे समय रही ।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्र गीत गायन से हुआ,तत्पश्चात दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ ।
प्रान्त का वार्षिक प्रतिवेदन प्रान्त महामंत्री मुकुल अग्रवाल ने प्रस्तुत किया ।परिषद की कार्ययोजना एवं क्षेत्र विभाजन की जानकारी दी।
वार्षिक प्रतिवेदन के पश्चात जिलावार तीन विषयों पर प्रतिवेदन दिया गया जिसमें सीधी जिले से जिलाध्यक्ष प्रकाश मिश्र ने वृत्त प्रस्तुत किया ।
बैठक के द्वितीय सत्र में अभ्यास वर्ग ,स्टडी सर्कल के कौन से विषय लिए जायँ इस पर श्री एस बी सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता ने अपने विचार रखे ।
विन्ध्य क्षेत्र से वरिष्ठ अधिवक्ता श्री प्रदीप सिंह मऊगंज एवं श्री हर्ष तिवारी जी सतना को प्रान्त कार्यकारिणी में स्थान दिया गया है।
शाम तक चली बैठक में विभिन्न मुद्दों जैसे अधिवक्ता परिवार बीमा ,श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र हेतु धनसंग्रह में परिषद की भूमिका ,तथा कोविड काल मे परिषद की भूमिका पर चर्चा की गई।
इसके अतिरिक्त विधिक न्याय केंद्र ,स्टडी सर्कल के संचालन के निर्देश सभी जिला इकाइयों को दिया गया।
कार्यक्रम के समापन के पूर्व सीधी में हुई बस दुर्घटना, उत्तराखंड में हुई ग्लेशियर दुर्घटना में मृतकों एवं पुुलवामा में शहीदों को श्रद्धाााजाली अर्पित
की गई।
सीधी से उक्त बैठक में जिलाध्यक्ष के साथ जिला महामंत्री कुलदीप तिवारी और जिला कार्यकारिणी से जितेंद्र मिश्रा उपस्थित रहे ।