सीधी ।
भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व विधायक डॉक्टर कैलाश जाटव का 21 मार्च को सीधी आगमन हो रहा है। जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्र मणि दुबे ने बताया कि डॉक्टर जाटव स्थानीय मानस भवन में दोपहर 11 बजे से आयोजित विशाल जिला स्तरीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे। वही भाजपा जिलाध्यक्ष इन्द्र शरण सिंह चौहान कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
कार्यक्रम के आयोजक भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष शिवदान साकेत ने पार्टी पदाधिकारियों, मोर्चा, प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ साथ अनुसूचित जाति के भाई-बहनों से कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील की है।सम्मेलन में सैकड़ों कार्यकर्ता सामिल होंगे ।