नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। बाधवगढ टाईगर रिजर्व जहां बाघो के नित नये अंदाज देखने को मिलते हैं, और सामने भी आते हैं। बाँधवगढ़ से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जहां एक बाघिन अपने शावक को जबड़ों में दबाकर सुरक्षित स्थान मे ले जा रही है। वायरल वीडियो बाधवगढ टाईगर रिजर्व के मानपुर जंगल क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो मे बाघिन अपने शावक को सुरक्षित रखने जबड़े में पकड़कर दूसरे स्थान ले जाते हुए दिखाई दे रही है, जिसमें बाघिन अपने शावक को बडे ही प्यार से अपने मुंह से उठाकर सुरक्षित स्थान पर ले जा रही है। इस वीडियो में मां का अपने बच्चो के प्रति दुलार दिखा। बाघिन का अपने बच्चो के साथ ऐसा दृश्य अत्यधिक रोमांचित कर देने वाला होता है। अमूमन बाघिन का ऐसा वीडियो कम ही देखने को मिलता है, जहां बाघिन जबड़े में शावक को दबाकर उसे ले जा रही हो। मुख्य बात यह है कि बाघिन अकेले ही अपने बच्चों का पालन करती है, साथ ही बाघिन ही बच्चों को शिकार करना और तैरना भी सिखाती है। लेकिन बच्चों के बड़े होने पर शिकार का ज्यादा हिस्सा खाने को लेकर झगड़ा होने लगता है, तब बच्चे खुद ही मां के पास से भाग जाते हैं।