नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिला मुख्यालय के वन मंडल कार्यालय से कुछ ही दूर पर आज एक मादा चीतल जंगल की राह से बेराह होकर जिला मुख्यालय स्थित पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय के कैम्पस में पहुंच गई, जहां कैम्पस में लगी चैन लिंक जाली में फंसने से उसकी मौत हो गई। वन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी आर एन द्विवेदी ने बताया कि आज मंगलवार की शाम जिला मुख्यालय स्थित पीटीएस कैम्पस में जहां चैन लिंक जाली की फेंसिंग है, वहां जंगल से आई मादा चीतल तार फेंसिंग बॉउंड्री में फंस गई और उसकी मौत हो गई। जिसके बाद कुछ स्थानीय लोगों की सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंचे वन अमले ने मृत मादा चीतल को अपने कब्जे में लेकर पशु चिकित्सकों द्वारा पोस्टमार्टम कराते हुए मादा चीतल के शव का अंतिम संस्कार कराया।