चुरहट। दिन गुरूवार को टकटैया निवासी खिलाड़ी जीवेंद्र पटेल ने मीडिया के माध्यम से प्रशासन से मांग की है कि चुरहट के मोहनी देवी स्टेडियम को साफ करवाया जाए तथा उसमें चुना डालकर दौड़ने के योग्य बनाया जाए।
जीवेंद्र पटेल ने अपने साथी संजय तिवारी के साथ मोहिनी देवी स्टेडियम चुरहट में पहुंचकर निरीक्षण किया कि क्या यह हम खिलाड़ियों के दौड़ने योग्य है ताकि यहां सुबह आकर दौड़ लगा सकें, तो उन लोगों ने पाया कि मोहनी देवी स्टेडियम चुरहट में बड़ी-बड़ी घास उग चुकी है। जिससे कि दौड़ते समय जीव जंतुओं का भय बना रहता है कि कहीं सांप बिच्छू इत्यादि काट ना ले।
जीवेंद्र पटेल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हम लोग लगभग 20 से 25 साथी प्रातः दौड़ने के लिए आते हैं, सड़क पर दौड़ लगाया करते हैं तो भय बना रहता है कि कहीं सड़क दुर्घटना का शिकार ना हो जाए। और यह स्टेडियम भी दौड़ने के योग्य नहीं है क्योंकि यहां जंगली घास उग चुकी है और यहां पर सांप बिच्छू इत्यादि के पाए जाने का भय बना रहता है अतः प्रशासन से मांग करते हैं कि मोहिनी देवी स्टेडियम की साफ सफाई करवाई जाए तथा चुना इत्यादि डालकर खिलाड़ियों के दौड़ने योग्य बनाया जाए।
ज्ञातव्य हो कि जीवेंद्र पटेल सीधी जिले में हो रही टैलेंट सर्च प्रतियोगिता में 600 मीटर की दौड़ में जिले में प्रथम स्थान ला चुके हैं, और अब उनका चयन संभाग स्तरीय दौड़ के लिए हुआ है।