कुलदीप तिवारी की रिपोर्ट
सीधी
सीधी नगर पालिका परिषद का चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता कमल कामदार ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।
यह इस्तीफा उन्होंने सोशल मीडिया में पोस्ट करके दिया है। अपने इस्तीफे की प्रमुख वजह उन्होंने वार्ड नम्बर पांच पर पार्टी की हार की जिम्मेदारी को बताया है। हालांकि वार्ड नम्बर पांच से कांग्रेस के उम्मीदवार का पर्चा खारिज होने के कारण वह चुनाव नहीं लड़ सके थे।
जिसके बाद पार्टी ने निर्दलीय उम्मीदवार राकू कामदार को अपना समर्थन दिया था। गौर करने वाली बात यह है कि लंबे अर्से के बाद कांग्रेस ने सीधी नगर पालिका परिषद के चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है।
ऐसे समय में जब पार्टी में जश्न का माहौल है कांग्रेस के बड़े पदाधिकारी कमल कामदार का इस्तीफा कई सवाल खड़े करता है।
अपने इस्तीफे को उन्होंने सोशल मीडिया में पोस्ट करना कई सवाल खड़े करता है। आखिर ऐसी क्या बड़ी वजह रही कि कमल कामदार को अपने इस्तीफे की इस तरह से घोषणा करनी पड़ीं।