अनूपपुर/शहडोल। बीते दिन शिक्षक दिवस ( Teacher’s Day) में एक विद्यालय प्रचार्य और कुछ शिक्षकों का एक क्षेत्रीय अश्लील गाने में का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो अनुपपर जिले के राजेन्द्रग्राम अंतर्गत आने वाले शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लखौरा का बताया जा रहा है। बीते दिन शिक्षक दिवस मनाने के लिए तैयारियां की गई थी, जिसमें छात्रों संग प्रचार्य भी झूम उठे। लेकिन गाने को सुनकर जो शर्मिंदगी सामने आ रही है, उसमें विद्यालयीन मर्यादा तार-तार होती परिलक्षित हो रही है। यही नहीं क्षेत्र में इस वायरल वीडियो को लेकर आक्रोश व्याप्त है। और लोग प्राचार्य के इस कारनामें को अमर्यादित बता रहे हैं।
यह किया प्रचार्य ने :
सोमवार को शिक्षक दिवस के मौके पर छात्रों ने शिक्षकों के सम्मान में कई तरह का कार्यक्रमों का आयोजन किया। जानकारी के मुताबिक शिक्षकों के सम्मान में जिले में कई जगहों पर सादगी के साथ छात्रों ने कार्यक्रमों का आयोजन किया। लेकिन इन सब के बीच शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लखौरा स्थित विद्यालय में शिक्षक दिवस के मौके पर आयोजित हुए कार्यक्रम में अश्लील गीत पर छात्र-छात्राएं ठुमके लगाते नजर आए। यही नहीं विद्यालय के प्राचार्य भोग सिंह मरावी शिक्षक दिवस पर बज रहे गाने को बंद कराने की बजाय अपने में नियंत्रण नहीं रख सके और छात्रों के संग वे ख़ुद ही थिरकने लगे। और शिक्षक दिवस पर गुरु शिष्य की मर्यादा को तार-तार करने में जरा भी कोताही नहीं बरती। देखिए कैसे प्रचार्य भोग सिंह और सहयोगी शिक्षक डांस कर रहे हैं।
शिक्षक पर कार्यवाई की मांग :
शिक्षक के इस कारनामे को देखकर आप अंदेशा जता सकते हैं, जिस समाज में शिक्षक (गुरु) को भगवान य उससे बढ़कर दर्जा दिया जाता है, इस तरह से ये कलयुगी द्रोणाचार्य उसे कलंकित करने जरा भी कोताही नहीं बरतते। फ़िलहाल समाचार लिखे जाने तक वायरल वीडियो को लेकर वरिष्ठ अधिकारीयों के द्वारा किसी तरह का संज्ञान नहीं लिया गया है।