सीधी
ग्राम उमारिहा पोस्ट धनहा निवासी कमला प्रसाद पांडे के सुपुत्र की तालाब में स्नान के दौरान गहरे पानी मे चले जाने से डूबने के कारण मृत्य हो गयी है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार दोस्तो के साथ मृतक मोनू पांडेय गांव में स्थित तालाब में स्नान कर रहा था जहां खेल खेल में गहरे पानी मे चले जाने के कारण डूबने से उसकी मृत्यु हो गयी । पानी मे डुबकी लगाने के काफी देर तक जब मोनू ऊपर नही आया तो साथ खेल रहे दोस्तों ने हल्ला गुहार किया ग्रामवासियो की मदद से मोनू को पानी से निकाल कर जिला अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टरों ने मोनू को मृत घोषित कर दिया ।घटना काल दोपहर11 बजे की बताई जा रही है।मृतक मोनू की उम्र 14 वर्ष बताई जा रही है ।