नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। वनपरिक्षेत्र घुनघुटी और पाली मे लगातार वन्यप्राणीयो की हलचल बनी रहती है, और कई बार वन्यप्राणीयो को हाईवे पार करते भी देखा गया है। घुनघुटी क्षेत्र अंतर्गत NH43 पर अररिया दादरा मोड़ के पास रोड क्रास कर रहे तेंदुए को बचाने के फेर में बड़े पत्थर से मालवाहक टकरा गया, और टायर फटने से वह पलट गया और सड़क पार कर रहे तेंदुए की जान बच गई। विदित हो कि चार माह पूर्व बाघ शावक की अज्ञात वाहन के टकराने से इसी हाईवे मे मौत हुई थी।
ड्राइवर की माने तो मामला उमरिया जिले के घुनघुटी वन परिक्षेत्र अंतर्गत NH43 का है, जहां 20 नवंबर की रात 2 बजे कटनी से ओडिशा जा रहे पुट्टी से लदे मालवाहक के सामने तेंदुआ आ गया, अचानक तेंदुए को सामने देख ट्रक ड्राइवर ने मालवाहक को सड़क के नीचे उतारा दिया जहां पत्थर से टकरा कर ट्रक का टायर फट गया और ट्रक पलट गया, वही तेंदुए की जान भी ड्राइवर की तत्परता से बच गई। हालांकि वन विभाग इस बात को मानने तैयार नही है।