सीधी
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवम अति. पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी के निर्देशन एवं एसडीओपी महोदय चुरहट के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी महोदय चुरहट के कुशल नेतृत्व मे चौकी प्रभारी बम्हनी पवन सिंह द्वारा रात्रि गस्त दौरान सूचना मिली की ग्राम देवगढ़ मे दो संदिग्ध व्यक्ति मोटर साईकिल. से घूम रहे हैं, जो फरियादी लक्ष्मण पांडे के घर मे घुसे हुए थे।
हल्ला गोहर पर भाग गए सूचना की तसदीक कर टीम बनाकर गाँव वालो की मदद से आस पास तलाश की गयी, जिस पर दोनो व्यक्ति अपाचे मोटर साईकिल मे थोड़ी दूर मिले , जिन्हे घेरा बन्दी कर पकड़ा गया।
नाम पता पूछने पर कृष्ण प्रसाद तिवारी पिता राम शिरोमणि तिवारी व विकाश तिवारी पिता विजय तिवारी दोनो निवासी बैकुंठपुर जिला रीवा का होना बताये। तलाशी मे एक पिस्टल व एक जिंदा कारतूस तथा एक अपाचे मोटर साईकिल जिन्हे आरोपियों से जप्त कर अभिरक्षा मे लेकर वापसी पर धारा 456ipc व 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला कायम कर विवेचना मे लिया गया है।
कार्यवाही मे उप निरी. पवन सिंह सउनि. राजेंद्र सिंह, आर. सुशील, दिपेन्द्र, विनीत चालक राहुल सैनिक युवराज पांडे का अहम योगदान रहा ।