विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी अधिवक्ता परिषद सीधी ने 26 नवंबर के दिन संविधान दिवस का आयोजन किया ।इस बार प्रांतीय योजनानुसार संविधान दिवस का कार्यक्रम विद्यार्थियों के बीच मनाया जाना सुनिश्चित हुआ था किन्तु कई वर्षों पूर्व सीधी में संचालित विधि संकाय को प्रशासन की अदूरदर्शिता के कारण बंद कर दिया गया।
जिससे विद्यार्थियों को विधि की पढ़ाई हेतु अन्यत्र जाना पड़ता है ।इसलिए आज का संविधान दिवस का कार्यक्रम महाविद्यालय के छात्रों तथा निकट सत्र में महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्रों के बीच मनाया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता श्री रमाकांत तिवारी रहे ।उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि संविधान हमे अनुशासन में चलना सिखाता है।जिस प्रकार समाज मे हर जगह अनुशासन का महत्व है इसी प्रकार देश और समाज मे कैसा व्यवहार विभिन्न संगठनों का और जनता का हो यह हमें संविधान बताता है ।
कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री पुनितमणि त्रिपाठी अधिवक्ता नेसंविधान के रचना और उपयोगिता पर अपने विचार रखे ,विशिष्ट अतिथि बलदेव वर्मा जी ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में छात्रों को संविधान के संबंध में मूल जानकारी दी । कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्री रमेशचंद्र त्रिपाठी की गरिमामयी उपस्थित रही ।कार्यक्रम का संचालन और आभार जिला महामंत्री कुलदीप तिवारी अधिवक्ता ने किया ।