सीधी l मध्यप्रदेश के सीधी जिले में हैवानियत की ऐसी घटना सामने आई है, जिसने पूरे विंध्य के साथ साथ मानवता को शर्मसार कर दिया है. यहाँ सीधी जिले में एक महिला के साथ न सिर्फ गैंगरेप किया गया है, बल्कि दुष्कर्मियों ने उसके प्राइवेट पार्ट में सरिया तक डाल दिया. मामले में पुलिस ने तीन आरोपी युवकों की गिरफ्तारी की है.
मिली जानकारी के अनुसार हैवानियत की यह घटना सीधी जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर अमिलिया थानांतर्गत घटित हुई. जहाँ तीन युवकों ने महिला को अपनी हैवानियत का शिकार बनाते हुए उसके प्राइवेट पार्ट में सरिया डाल दिया है. महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे इलाज के लिए रीवा के संजय गाँधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ऐसे दिया हैवानियत की घटना को अंजाम
बताया जा रहा है कि महिला के पति का चार वर्ष पहले निधन हो चुका था. वह जीविकोपार्जन के लिए एक झोपडी में दूकान दुकान अपने व अपने दो बच्चों का पेट पालती थी. शनिवार रात गाँव के ही तीन आरोपी युवक उसकी झोपडी पर पहुंचे एवं उससे पानी की मांग करने लगी. जिस पर पीड़िता महिला ने पानी न होने की बात कही गई.
तीनों युवक झोपडी की टटिया तोड़कर अंदर घुस गए एवं पीड़िता के साथ गैंगरेप करने लगे. इस दौरान महिला ने चीख पुकार भी की लेकिन आसपास बस्ती न होने की वजह से उसे कोई मदद न मिल पाई. सामूहिक दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने महिला को जान से मारने के लिए उसके प्राइवेट पार्ट में सरिया डाल दिया. घटना के बाद पीड़िता के शरीर से तेज रक्तस्त्राव होने लगा जो दूसरे दिन भी जारी रहा.
पीड़िता को उसकी बहन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमिलिया ले गई जहां से जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया. पीड़ित महिला ठंड से कांप रही थी. उसकी हालत देखकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजूलता पटेल ने अपनी शॉल व जैकेट उसे पहनाकर रीवा के संजय गाँधी अस्पताल (SGMH REWA) के लिए रेफर करवाया. अमिलिया पुलिस ने आरोपी लल्लू कोल, भाईलाल पटेल व एक अन्य को गिरफ्तार किया है.
खबर इनपुट एजेंसी से