सीधी। चुरहट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर वरुण सिंह एक बार फिर से अपने कार्यों के लिए जाने जा रहे हैं।
इस बार डॉ वरुण सिंह ने अपने ही साथ के रहने वाले डॉ रामकलेश साकेत को गाली गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट कर दी है जिससे रामकलेश साकेत गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
पूरा मामला 5 जुलाई का है, जहां पर डॉक्टर रामकलेश साकेत के घर की बिजली खराब होने पर वे अपनी बिजली बनाने के लिए रात 02:30 बजे मीटर से बिजली बना रहे थे, उसी समय मीटर खराब हो गया और दोनों डॉक्टरों के बीच कहा सुनी हो गई।
विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच मारपीट और गाली गलौच तक मामला पहुंच गया।
चुरहट थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार डॉक्टर वरुण सिंह के रूम का मीटर खराब हो जाने की वजह से वह खराब होजाने पर विवाद होने से डॉ वरुण सिंह ने लाठी डंडे से वार कर दिया साथ ही साथ उन्हें अश्लील गालियां भी दी। आहत होकर डॉक्टर राम कलेश साकेत ने थाना चुरहट में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया व पुलिस ने मामला दर्ज भी कर लिया एवं जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी अनुसार यह कोई पहला मामला नहीं है, डॉक्टर वरुण सिँह अपने कार्यों के लिए हमेशा से सुर्खियों में बने रहते हैं। कई बार उनका आम लोगों से व साथ के स्टाफ से झगड़ा भी हो चुका है।
पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी चुरहट सतीश मिश्रा के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि डॉक्टर ने दूसरे डॉक्टर के ऊपर हमला कर दिया है व गाली गलौज दी है, जिस पर प्राथमिक रूप से हमने एफ आई आर दर्ज कर ली है। साथ ही आगे की जांच की जा रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
फिलहाल पुलिस ने अपराध क्रमांक 467/22, धारा 294, 323, 3(1)(द), 3(1)(ध) एवं 3(2)(va) के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।