सुभाष कुमार पाण्डेय (गुरु भाई) रिपोर्ट…✒️
चुरहट। चुरहट पुलिस ने चार वर्षों से फरार चल रहे आरोपी को चुरहट पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। थाने में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 321/17 धारा 34(2) आबकारी एक्ट, अपराध क्रमांक 498/17 धारा 34(2) आबकारी एक्ट, अपराध क्रमांक 499/17, धारा 34(2) आबकारी एक्ट, अपराध क्रमांक 503/17 धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के मामले पूर्व से ही पंजीबद्ध हैं।
आरोपी अगम सिंह, पिता पृथ्वीराज सिंह, उम्र 29 वर्ष, निवासी चुरहट वर्ष 2017 से ही फरार चल रहा था। इसके विरुद्ध न्यायालय द्वारा 3 स्थायी वारंट भी जारी किए गए थे, और पुलिस लगातार इस आरोपी की तलाश कर रही थी। लेकिन आरोपी अगम सिंह जिले के बाहर से ही छिपकर अपना नशे का अवैध व्यवसाय कर रहा था।
दिनांक 18 फरवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि फरार गांजा/शराब तस्कर अगम सिंह पिता पृथ्वीराज सिंह एक सफेद कार में रीवा से मोहनिया घाटी के रास्ते चुरहट आ रहा है।
सूचना प्राप्त होते ही पुलिस ने मोहनिया घाटी में घेराबंदी कर 12 पेटी देशी एवं अंग्रेजी शराब जिसकी कीमत ₹63000 आंकी गई है, एवं एक सफेद रंग की कार के साथ आरोपी अगम सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी अगम सिंह को गिरफ्तार करने के उपरांत चुरहट थाने में अपराध क्रमांक 95/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। एवं न्यायालय विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण क्रमांक 1/18 धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जिला सीधी के प्रकरण क्रमांक 26/18 धारा 34(2) आबकारी एक्ट में जारी स्थायी वारंटो की तामीली कर न्यायालय में आरोपी को पेश किया गया। जहां से न्यायालय द्वारा जेल वारंट जारी कर जिला जेल सीधी भेज दिया गया है।
संपूर्ण कार्यवाही में चुरहट थाना प्रभारी सतीश मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक राजमणि अहिरवार, आरक्षक महेंद्र मिश्रा, मानेंद्र शुक्ला, नागेंद्र पाण्डेय, महिला आरक्षक अंजली सिंह, आकांक्षा सिंह व सायबर सहायता प्रभारी आरक्षक प्रदीप मिश्रा का विशेष योगदान रहा।
पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम में शामिल सदस्यों को पुरस्कार देकर सम्मानित करने की घोषणा की गई है।