सुभाष कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट
चुरहट। सीधी जिले के चुरहट स्थित गांधी वाचनालय जो कि शासकीय पुस्तकालय है उसका ताला कभी नहीं खुलता।
आपको बता दें कि एक ओर जहां शासन-प्रशासन युवाओं के उज्जवल भविष्य की बात करते हैं, और उनमें सृजनात्मकता और रचनात्मकता लाने की बात करते हैं, वहीं दूसरी ओर जमीनी हकीकत यह है कि सरकारी पुस्तकालय में ताला लटकता रहता है। ऐसे मे यदि कोई छात्र चाहे की हम शासकीय पुस्तकालय से कोई विशेष लाभ ले पाए तो यह संभव नहीं हो पाता है।
इतना ही नहीं छात्रों के अलावा अन्य व्यक्ति भी यदि यहां पहुंचकर ज्ञान वर्धन के लिए अध्ययन करना चाहे उनके लिए भी पुस्तकालय बंद रहता है जबकि पुस्तकालय खुलने का समय प्रातः 7:00 से 9:00 बजे तक और सायं 4:00 से 6:00 तक है।
प्रशासन ने गांधी वाचनालय के लिए कर्मचारी भी नियुक्त कर रखा है परंतु कर्मचारी आए दिन अनुपस्थित रहता है और गांधी वाचनालय नामक शासकीय पुस्तकालय में ताला लगा हुआ पाया जाता है।
इस बारे में जब cmo नगर परिषद चुरहट से जाना गया तो उन्होंने टालमटोल करते हुए कहा -: हम इस संबंध में दिखवाते हैं।
ऐसे में इसे भारी प्रशासनिक लापरवाही ही कहा जा सकता है।