कल शाम से लापता युवक आज सुबह परिजनों को सही सलामत मिल गया ।ज्ञात हो किसी बात को लेकर घर वालों से नाराज होकर युवक बिन बताए घर से चला गया था ।रात में युवक की स्कूटी गऊ घाट में मिलने के बाद कई तरह की आशंका जताई जा रही थी ।फिलहाल युवक के सही सलामत मिल जाने पर परिजनों ने राहत की सांस ली है।
साथ ही बच्चे को ढूढने में मदद करने वाले सभी नागरिकों और पुलिस का धन्यवाद दिया।