सीधी
गौर तलब है कि अगस्त महीने में नेशनल फ्रंटियर ने सीधी टिकरी मार्ग के बारे में खबर दीथी ।उक्त मार्ग में कई जगह बड़े बड़े गड्ढे हो गए थे कई जगह सड़क उखड़ गए थी जिसकी वजह से छोटे वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था ।बारिश की वजह से उन गढ्ढों में पानी भर जाता था इस कारण छोटे वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे थे ।
उक्त मार्ग पर खबर देने के एक माह बाद सड़क के गढ्ढों को भरने और उखाड़ चुकी सड़क पर पैचिंग का कार्य प्रारंभ हो गया है देर से ही सही किन्तु प्रशाशन ने इस मार्ग की सुध लेनी शुरू कर दी है ।
विसंगति की बात यह है कि पिचिंग तो की जा रही है किंतु किसी जिम्मेदार इंजीनियर की निगरानी के बगैर ।पिचिंग का कार्य हो तो रहा है किंतु सड़क के लेबल में नही ।जिसे देखा जाना चाहिए।
सीधी से टिकरी मार्ग हुआ जर्जर, प्रसाशन का ध्यान नहीं, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा