सीधी। भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यसमिति पदाधिकारी प्रथम बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष इन्द्र शरण सिंह चौहान की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में गरिमामय वातावरण के बीच संम्पन हुई।
बैठक दीप प्रज्वलित कर स्वागत के साथ प्रारंभ हुई। जिलाध्यक्ष श्री चौहान ने नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों का अभिनंदन करते हुए विस्तृत और व्यापक परिचय प्राप्त करने के उपरांत पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी पार्टी के चेहरे हैं, इसलिए आपका कार्य व्यवहार उच्च कोटि का एवं दृष्टि पार्टी की कार्य पद्धति के अनुसार दिव्य होनी चाहिए। आपका कार्य व्यवहार अन्य कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा स्रोत बने। हर घर में भाजपा का झंडा हो, ऐसा आप सभी का सामूहिक प्रयास हो। कर्तव्य परायणता, दायित्व बोध और समय पालन आपको अन्य से बेहतर बनाएगा। गुणों की चर्चा सर्वत्र और दोषों की चर्चा योग्य स्थान पर ।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री डॉ मनोज मिश्रा एवं आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री अशोक पटेल ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष अंजू पाठक, डॉक्टर विक्रम सिंह चौहान, रविचंद्र सिंह परिहार, प्रमोद द्विवेदी, अनिल पांडे, अमलेश्वर चतुर्वेदी, बद्री मिश्रा , जिला महामंत्री विवेक कोल, जिला मंत्री अखिलेश पांडे, अमित प्रधान, सुनीता रानी वर्मा, पूजा सिंह कुशराम, उर्मिला साकेत,ज्योति कुशवाहा, कार्यालय मंत्री रमेश गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्र मणि दुबे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।