त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया एक कदम और पार कर गयी है ।जिससे विभिन्न ग्राम पंचायतों में सरगर्मियां बढ़ती नजर आ रही है।
मौसम में जिस प्रकार सर्दी नेअपना असर दिखाना शुरू किया है उसी प्रकार पंचायत चुनाव में भी गर्मी बढ़ती जा रही है ।
हम बात करने वाले हैं ग्राम पंचायत पड़रा की जो कई मायने महत्वपूर्ण भी है ।सीधी शहर के विकास की दृष्टि से कुछ ग्राम पंचायतें काफी महत्वपूर्ण हैं जिनमे से एक ग्राम पंचायत पड़रा भी है ।सरपंच की सामान्य सीट होने के बाद यह चुनाव काफी कशमकश वाला भी साबित हो सकता है ।
विगत दिनों चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण होते ही यह स्पष्ट हो गया कि कौन कौन मैदान में है ।जिसमे प्रमुख रूप से अभिषेक सिंह परिहार रवि, मनेंद्र धर दुबे ,अंजनी कुमार मिश्रा, सामान्य वर्ग से सरपंच पद के उम्मीदवार हैं जिनमे टक्कर देखी जा सकती है ।वही दूसरी तरफ साहू समाजऔर हरिजन से एक एक प्रत्याशी भी है जो सभी का गणित बिगाड़ने में सक्षम हैं ।चुनाव प्रचार में तेजी आने के साथ चर्चाओं का बाजार भी गरम होता दिखाई दे रहा है ।
अभिषेक सिंह को ऐनक का चिन्ह मिला है
,तो अंजनी मिश्रा को कांच का गिलास,
और मानेंद्र दुबे को हस्तचालित हैंडपम्प का चिन्ह आवंटित हुआ है ।
अब देखना यह है कि कौन मतदाताओं को रिझा पता है और ग्राम पंचायत का सरपंच बन पाता है यह सब मतदाता के हाँथ में है ।
ग्राम पंचायत पड़रा की राजनीतिक खबरों के लिए बने रहिये ।नेशनल फ्रंटियर के साथ ।