सतना। अग्रहरी वैश्य समाज का प्रादेशिक चुनाव मध्य प्रदेश में सम्पन्न हुआ। जिस चुनाव में तीन अध्यक्ष पद हेतु दावेदारी किए गए थे एवं दो महामंत्री पद की दावेदारी किए गए थे। कोषाध्यक्ष निर्विरोध चुना गया, जिसमें नवनिर्वाचित चुनाव कराने हेतु निर्वाचन अधिकारी देश के अलग अलग स्थानों से आए हुए थे। जिनमें प्रमुख रूप से दिल्ली, मुंबई, बनारस, बुरहानपुर, जबलपुर व सतना जिले से बुलाए गए थे।
सतना के उमा पैलेस में शाम 5:00 बजे से मतदान शुरू कर दिया गया था। मध्य प्रदेश के अग्रहरि समाज के जितने सदस्य आए हुए थे, वह अपना अपना मतदान किए। जिसमें अध्यक्ष के रूप में नवनिर्वाचित शिव प्रसाद अग्रहरि खजुआ जिला रीवा, महामंत्री पद के लिए निर्भय लाल अग्रहरि जी सतना एवं कोषाध्यक्ष निर्विरोध श्यामसुंदर अग्रहरि नईगढ़ी जिला रीवा के रूप में विजयी घोषित किए गए।
इस कार्यक्रम में सीधी जिले से जिलाध्यक्ष पत्रकार विकास परिषद मानिक लाल गुप्ता भी उपस्थित रहे, एवं कार्यक्रम में मध्य प्रदेश अग्रहरि समाज के सभी लोगों ने अपने अपने विचार प्रकट किए। चुनाव के दौरान लगभग 1000 अग्रहरि समाज के लोग उपस्थित रहे।