सीधी
सीधी से टिकरी मार्ग की हालत किसी से छिपी नही है।टिकरी मार्ग में जगह जगह 2 से 3 फिट के गड्ढे बन चुके हैं जिसमे आये दिन छोटे वाहन फसते रहते हैं ।
ग्राम लोहझर के समीप सीधी रेत खदान के संचालक सैनिक कंपनी ने रेत का डंप कराया है जिस से बरसात में रेत की बिक्री की जा सके उक्त स्थान में बारिश के दौरान सड़क पर भारी मात्रा में कीचड़ भर जाता है ।और बारिस के बाद वाहन स्लिप होने का डर लगा रहता है ।
गड्ढे तो इतने बड़े की कार का एक टायर समा जाय ऐसे में अगर बारिश हो और उन गड्ढों में पानी भरा हो तो गड्ढे दिखते नही और ऐसे में दुर्घटना का डर बना रहता है।
आदरणीय कलेक्टर साहब और कई प्रशानिक अधिकारियों का दौरा उस रास्ते कई बार होता है किन्तु किसी ने अभी तक ध्यान नही दिया ।शायद किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है ।जैसे रामपुर नैकिन बस हादसे के बाद प्रशासन जगा वैसे ही दुर्घटना शायद इस मार्ग के जीर्णोद्धार का कारण बन सके ।