सिंगरौली
ग्राम सरकार के महा आयोजन में ग्राम पंचायत पापल तहसील सरई जिला सिंगरौली के एक युवा नेता ने जिले ही नहीं प्रदेश के नेताओं का ध्यान अनायास ही अपनी तरफ खींचा है।
पापल ग्राम पंचायत में सरपंच पद के हैं उम्मीदवार
ग्राम पंचायत पापल क्षेत्र के सरपंच पद के लिए उम्मीदवार राज अग्रहरि जिन्हे चुनाव चिन्ह हस्त चलित हैंड पंप मिला है क्षेत्र के मतदाताओं की पहली पसंद बने हुए हैं।
हालांकि क्षेत्र की जनता अभी पत्ते खोलने के मूड में नहीं हैं , किन्तु जब हमने अपनी पहचान बताये बगैर ही यह जानना चाहा तो सबके मुँह से दबी जुबान से सिर्फ हैंड पंप ही सुनाई दिया। इसका मतलब साफ है की पापल ग्राम पंचायत की जनता ने अपना मूड बना लिया है।
चर्चा में है युवा जनप्रतिनिधि
राज अग्रहरि के चर्चा में आने की कुछ वजह भी हैं। जिनके कारण राज ने अपनी पंचायत पापल का नाम बिना चुनाव जीते ही प्रदेश में रोशन करना शुरू कर दिया है।
हमारी टीम के साथ कुछ भोपाल के संचार माध्यम के साथी जो इस पंचायत के चुनाव पर पैनी नजर बनाये रखे हैं उनके द्वारा बताया गया की इस अनोखी पंचायत की चर्चा भोपाल के गलियारों तक हो रही है।
कुछ तो खास है
राज अग्रहरि बाल्यकाल से ही संघर्ष सील रहे हैं घरेलु परेशानियों के बावजूद अपनी मां का ख्याल रखते हुए बाल्य काल से ही क्षेत्र की जनता में काफी लोकप्रिय रहे हैं ।
अभी राज की उम्र मात्र २१ वर्ष है इस छोटी सी उम्र में क्षेत्र के जनजन के ह्रदय में एक अलग छवि रखते हैं। हमउम्र साथियों के साथ बच्चे और बुजुर्गों का स्नेह राज को मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा।
पिता हैं बेटे के खिलाफ चुनावी मैदान में
पापल ग्राम पंचायत में यु तो कई उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं ।
जिनमे से कई काफी अनुभवी नेता हैं और कई वर्षों से राजनीती में हैं किन्तु युवाओं के इस दौर में पहली पसंद राज अग्रहरि बने हुए हैं।
कहा जाता है की ग्राम पंचायत के चुनाव में धन बल सब पर भारी होता है किन्तु यहाँ शायद इस बार ऐसा नहीं होने वाला।
सरपंच पद की जोर आजमाईश में राज के कद को इसलिए भी मान्यता दी जा रही है क्युकी अन्य उम्मीदवारों के साथ राज के पिता भी सरपंच पद के लिए पृथक से चुनावी मैदान में प्रतिद्वंदी हैं।
ऐसी परिस्थिति में एक युवा का साहस ही उसकी जीत है ऐसा मानना चाहिए। चुनाव का परिणाम चाहे जो हो किंतु इस युवा ने सबकी नाक में दम करके रखा है।
यही इस युवा की असली जीत है। मतदान में अभी २ दिन शेष हैं मतदाता ही असली भाग्य विधाता हैं सभी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला १ जुलाई को होना है।
ग्राम पंचायत का भविष्य मतदाता के हांथ
इस चर्चित ग्राम पंचायत का भविष्य क्या होगा यह जल्द ही मतदाता फैसला कर लेंगे।
जनता को फ़ैसला करना है कि वही पुराने चेहरे जो हमेशा से वादा खिलाफी कर सिर्फ अपने लिए कार्य करते हैं को चुने या नए जोश नई नीति और नए भविष्य के लिए अपना कीमती मत प्रदान करेगी यह समय बताएगा।
किन्तु युवा जोश और तरुणाई ने ही हमेशा बड़े बड़ों का तख्ता पलट किया है।
यह समाचार किसी एक व्यक्ति पर केंद्रित अवश्य है किंतु जनता की राय को जानने के बाद प्रकट किया गया है इसमें किसी भी उम्मीदवार की राय नही है ना ही उनका प्रचार करना ही उद्देश्य है