सीधी परिवहन कार्यालय की जिला परिवहन अधिकारी के लम्बी छुट्टी में जाने और नए अधिकारी के आगमन की जानकारी मिलते ही जहाँ एक ओर सभी परिवहन प्रतिनिधियों (एजेंट)में एक तरफ खुसी का माहौल है वहीँ कार्यालय के कर्मचारियों में खलबली मची हुयी है ,सारे कार्यालय में स्वच्छ भारत अभियान जैसा माहौल बना हुआ है ,जगह जगह साफ सफाई हो रही है कार्यालय का कार्य व्यवस्थित तरीके से संचालित हो इसके प्रयास किये जा रहे हैं।
नए अधिकारी के आने से जिस प्रकार से कार्य में बदलाव देखा जा रहा है उस से अधिकारी के कड़क स्वाभाव का अंदाजा लगाया जा सकता है।नव नियुक्त परिवहन अधिकारी श्री एस पी दुबे के कड़क स्वाभाव से सभी परिचित हैं ,इस लिए जो हलके फुल्के बदलाव परिवहन कार्यालय में दिखाई दिए, उस से तो यही अनुमान है की आगामी कुछ महीने परिवहन कार्यालय सीधी में बदलाव की यह लहर बनी रहेगी।
किन्तु एक हफ्ते से साहब का इंतजार चल रहा है साहब हैं की आने का नाम नहीं ले रहे और इधर ऑफिस के कर्मचारी परेशान हो रहे साथ की परिवहन कार्यालय का कार्य भी रुका हुआ है। अब तो बस जिला परिवहन अधिकारी का इंतजार ऑफिस के कर्मचारी ही नहीं बल्कि परिवहन का कार्य करने वाले प्रतिनिधि भी बेसब्री से कर रहे हैं।