चुरहट संवाददाता सुभाष पांडेय गुरु भाई की रिपोर्ट
चुरहट
दिन रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रुप से बड़खरा 734 बड़ा टोला से लेकर मोहनिया मुख्य मार्ग तक बिजली कटौती के विरोध में प्रदेश सरकार के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला और अपना विरोध प्रकट किया। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी व आईएनसीआर कांग्रेस मध्यप्रदेश के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
आईएनसीआर कांग्रेस मध्यप्रदेश के प्रदेश संयोजक कृष्ण प्रताप सिंह ने दिन रविवार को प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार जन कल्याण का झूठा ढिढोरा पीट रही है। वही वास्तविक परिस्थितियां एक दम उलट है, गांवो में न तो बिजली रहती है और न ही गांव के गरीबों को कोई लाभ मिल रहा है।
ग्रामीणों को खपत से अधिक भारी भरकम बिल दिया जा रहा है। जो गरीबों के द्वारा बिजली की उपयोगिता व आर्थिक स्थिति से कहीं ज्यादा है। गांव के कई गरीब लोगो के बिल तो 5000 हजार रुपए से ज्यादा आया है, जबकि उनके द्वारा केवल ₹300 से ₹500 तक की बिजली उपयोग की गई है। और न जमा करने पर बिजली विभाग नोटिस जारी कर जेल भेजने की चेतावनी दे रहा है जिससे आम जनता में हाहाकार मचा हुआ है।
आईएनसीआर कांग्रेस मध्यप्रदेश के प्रदेश संयोजक ने आगे यह भी कहा कि प्रदेश के पढ़े लिखे नौजवान जब रोजगार के लिए सरकार से गुहार लगाते हैं तो रोजगार के जगह में लाठी और डंडे से पीट पीट कर जेल भेजा जा रहा है। ऐसी परिस्थिति में आखिर गरीब, और बेरोजगार कहां न्याय की गुहार लगाने जाय? यह एक ज्वलंत मुद्दा है। सरकार अपनी नाकामिया छिपाने के लिए तरह तरह के षड्यंत्र रच रही है जो गरीबों, युवाओं और बेरोजगारों के साथ धोखा और छलावा है। अच्छे दिन का झांसा देकर लोगो को बर्बादी की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया गया। सरसो का तेल, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि कर आम जनता की कमर तोड़ दी गई है। गरीबों के साथ ये जुल्म और अन्याय अब असहनीय हो चुका है।
सरकार यदि महंगाई पर अंकुश नहीं लगाएगी तो आम जनता सड़को पर उतरेगी और सरकार की इस जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश कर बेनकाब करेगी। प्रदेश में चारो तरफ भय, भूख और भ्रष्ट्राचार का सिलसिला बदस्तूर जारी है। जिसमे जिम्मेदार अधिकारियो के साथ साथ सत्ता धारी दल के नेताओ की भूमिका स्पष्ट रूप से दिखती है। ऐसे हालात पर अंकुश लगाना सरकार का दायित्व है जिसका निर्वहन करने में शिवराज सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है।
ये अलोकत्रांत्रिक तरीके चुनी गई सरकार यदि गरीबों पर अत्याचार करना बंद नही करती तो गरीब अब ईट से ईट बजाने के लिए कमर कस चुका है। आज युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विजय सिंह व युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव कमलेंद्र सिंह डाब्बू के निर्देश व आईएनसीआर कांग्रेस के प्रदेश संयोजक कृष्ण प्रताप सिंह की अगुआई में बिजली की कटौती को ले कर युवाओं के साथ बड़खरा 734 बड़ा टोला से लेकर मोहनिया मुख्य मार्ग तक कैंडल मार्च निकाला गया। जिस में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के मंडलम अध्यक्ष सुखेंद्र सिंह व सेक्टर प्रभारी बांकेलाल सिंह,आस्तिक सिंह, दीपू सिंह, विनोद पांडेय, सुनील पांडेय, सचिन तिवारी, दिलीप सिंह, विकी सिंह, जानू सिंह, मानस सिंह, बाबू जैसवाल, अनूप पांडेय, छोटे पटेल, लक्ष्यम साकेत, बिपिन यादव, रामभुबन पटेल, रघुराई साकेत, बिसेसर साकेत, पंकज साकेत, अजय सेन, महेश सोनी व सैकड़ों युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।