आनंद अकेला की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
भोपाल। प्रदेश में आक्सीजन की कमी को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह ने बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रदेश के पांच जिला अस्पतालों में नवीनतम तकनीक वीपीएसए आधारित आक्सीजन प्लांट्स लगाने की घोषणा की है। इन पांच जिला अस्पतालों में दो अस्पताल विंध्य के हैं। मप्र में नवीनतम तकनीक से आक्सीजन प्लांट्स लगाने वाला मप्र देश का पहला राज्य होगा।
प्रदेश में संक्रामक बीमारी के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने अधिकारियों को की कड़े निर्देश जारी किए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने निर्देश देते हुए कहा कि जो भी संक्रामक बीमारी से संबंधित दवाइयों व उपकरणों की कालाबाजारी करेगा उसके खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी। और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही करने पर अधिकारियों को जिम्मेवार माना जाएगा।
बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश के पांच जिला चिकित्सालयों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, रीवा और शहडोल में नवीनतम वीपीएसए तकनीक अधारित आक्सीजन प्लांट्स लगाए जाएंगे। जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ 60 लाख रुपये के करीब होगी। उन्होंने बताया कि यह तकनीक अपनाने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य होगा। इन आक्सीजन प्लांट्स में प्रति मिनट 300 से 400 लीटर आक्सीजन बनेगी। जो कि लगभग 50 बेड्स के लिए पर्याप्त होगी।
विंध्य के इन अस्पतालों को होगा बड़ा लाभ
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के जिन पांच जिला चिकित्सालयों में यह प्लांट्स लगाने की घोषणा की है उसमें से दो जिला चिकित्सालय विंध्य के है। इनमें से एक प्लांट्स रीवा जिला चिकित्सालय में तथा एक शहडोल जिला चिकित्सालय में लगेगा। इन दोनों जिला चिकित्सालय में यह प्लांट्स लगने से रीवा और शहडोल इलाके के लोगों को काफी लाभ होगा।