आनंद अकेला की विशेष रिपोर्ट
सीधी। सीधी में गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू हो चुकी है। इस बार गणतंत्र दिवस में ध्वजारोहण जिले के कलेक्टर रवींद्र चौधरी द्वारा किया जाएगा। आयोजन को लेकर स्टेडियम में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
सीधी में गणतंत्र दिवस परेड के लिए रिहर्सल छत्रसाल स्टेडियम में शुरू हो चुकी है। इस बार स्टेडियम में गणतंत्र दिवस परेड में ध्वजारोहण जिले के कलेक्टर रवींद्र चौधरी द्वारा किया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। गणतंत्र दिवस परेड को लेकर पुलिस विभाग द्वारा परेड की रिहर्सल शुरू कर दी गई है। हालांकि विगत वर्षों की भांति इस बार परेड का रूप थोड़ा संक्षिप्त किया गया। साथ ही कई अन्य कार्यक्रमों में भी संशोधन किया गया है।