नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। पर्यटकों की सफ़ारी के लिए बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व खुलते ही वन्यप्रेमियों को खासा भा रहा है। और यहां बाघों का अजब-गजब कारनामा देख पर्यटक भी रोमांच से भरपूर खिल उठते हैं। बाघ का ऐसा ही एक राजईसी ठाठ अंदाज में चलने का वीडियो सोषल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लोग काफ़ी पसन्द कर रहे हैं। बताया जा रहा है, कि बाघ का यह दृश्य बीटीआर के मगधी जोन का है। जहां महामन मेल नाम से मशहूर बाघ अपने मस्त अंदाज में पार्क पगडंडी सड़क पर चलते चला जा रहा है। जबकि इसके आगे और पीछे सफ़ारी वाहनों में बैठक पर्यटक इसे ट्रैक कर रहे हैं। इसी दरमियां एक पर्यटक ने इस दृश्य को बख़ूबी अपने कैमरे में कैद कर लिया। वायरल वीडियो हाल ही के दिनों मॉर्निंग सफ़ारी का बताया जा रहा है। महामन मेल टाइगर के इस अंदाज को लोग काफ़ी पसंद के साथ साझा कर रहे हैं।
वीडियो सोर्स : सोशल मीडिया